नीमच के कमलाशंकर विश्वकर्मा को मिला प्रदेश गौरव रत्न सम्मान – प्रदेश भर की 60 हस्तियों को अवार्ड देकर किया सम्मानित

राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ के द्वारा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय दिल्ली में रहकर पिछले 10 वर्षों से पब्लिक हेल्थ में सलाहकार के रूप में सेवाएं देकर राष्ट्रीय कार्यक्रमों और योजनाओं की मॉनिटरिंग व उनके उत्कृष्ट क्रियान्वयन में सहयोग कर प्रदेश को लाभान्वित किया। साथ ही योजनाओं की प्लानिंग (पीआईपी प्रोसेस) के समय मध्यप्रदेश का विशेष ध्यान रखा और वर्तमान में सामाजिक एवं कृषि क्षेत्र में उनके द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के रूप में प्रदेश गौरव रत्न सम्मान भोपाल में प्रदान किया गया। इसी कड़ी में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए नीमच के कमलाशंकर विश्वकर्मा को मिला, प्रदेश गौरव रत्न सम्मान, भोपाल में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश भर की 60 हस्तियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री. डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार जी धाकड़ और अन्य उपस्थित अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here