इन्दौर में गंगवाल बस स्टैंड के सामने तंदूर से भड़की आग 30 मिनट में भोजनालय सहित तीन दुकानों ने आग पकड़ी

इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड के सामने भोजनालय में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयावह रूप ले लिया। आग की लपटों से पड़ोस की तीन दुकानों ने भी आग पकड़ ली। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड के मुताबिक उन्हें सोमवार दोपहर करीब एक बजे सूचना मिली थी। सूचना के बाद तत्काल गाड़ी गंगवाल बस स्टैंड पर श्रीजी भोजनालय पर पहुंची और आग पर काबू पाया। करीब आधे घंटे में पूरा भोजनालय जलकर खाक हो गया।

तंदूर से ऐसे भभकी की आग 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल संचालक प्रहलाद राठौर निवासी छत्रीबाग ने बताया कि होटल के कर्मचारियों ने होटल के बाहर बना तंदूर जलाया था। अधिक कोयला व लकड़ी डालने से आग भभक उठी। इससे शेड व चिमनी ने आग पकड़ ली। यह आग इलेक्ट्रिक बोर्ड और अंदर रखे फर्नीचर तक जा पहुंची। आग लगने के दौरान होटल के कर्मचारी अंदर से गैस की टंकिया लेकर बाहर की तरफ दौड़े। इस दौरान ट्रैफिक भी डायवर्ट करना पड़ा। हालांकि फायर ब्रिगेड के आग बुझाने के बाद स्थिति सामान्य हो गई। फायर ब्रिगेड के मुताबिक घटना में किसी तरह की जनहानि नही हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here