उज्जैन उमा-सांझी उत्सव समापन पर महाकाल मंदिर से निकली उमा पार्वती की सवारी। भक्तो का हाल जानने चांदी की पालकी में सवार होकर निकली उमा माता। देवी पार्वती की सवारी वर्ष में केवल एक बार आश्विन कृष्ण की दूज के दिन निकलती है। श्रद्धालुओं ने सवारी में माता पार्वती के दर्शन का लाभ लिया।
महाकाल मंदिर से मंगलवार को पार्वती माता की सवारी निकली। महाकाल सवारी की तरह उमा माता की सवारी में आगे घुड़सवार दल, शासकीय पुलिस बैंड, पालकी के साथ पंडे-पुजारियों का दल शामिल हुए। सवारी मंदिर से शुरू होकर तोपखाना, दौलतगंज, नईसड़क, कंठाल, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, गुदरी, कार्तिक चौक, गणगौर दरवाजा, रामानुजकोट होकर रामघाट पहुची, जंहा पण्डे पुजारी में पूजन अर्चन किया।