छतरपुर में पीएम उज्जवला योजना के तहत हितग्राहियों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटने के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें अपर कलेक्टर ने महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे है। अपर कलेक्टर पी.एस.चौहान ने बताया कि क्षेत्र के भ्रमण, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन और भी अन्य माध्यमों से शिकायतें मिल रहीं थी कि योजना के तहत पात्र परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने के बदले रुपयों की मांग की जा रही है।
जिसेक तहत सभी गैस एजेंसी संचालकों को आदेशित और निर्देशित किया है कि उनके क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों व नगरीय वार्डों में शिविर आयोजित करते हुए सभी पात्र शिविरों में प्राप्त आवेदनों में एजेंसी स्तर पर गैस कनेक्शन ईकेवाईसी करने तथा एसबी जारी करने हेतु जो लंबित हैं। उन कनेक्शनों को तत्काल जारी करें।
पी.एस. चौहान ने बताया कि यदि कोई पात्र परिवार उक्त योजनान्तर्गत वंचित रहता है उसे निःशुल्क गैस कनेक्शन नहीं दिया जाता है अथवा कनेक्शन वितरण में राशि की मांग की जाती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित गैस एजेंसी संचालक व प्रोपराईटर के विरूद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी