रतलाम में नए निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने किया पदभार ग्रहण

रतलाम नगर निगम के आयुक्त हिमांशु भट्ट ने आज शाम नगर निगम पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। ग्वालियर से स्थानांतरित होकर रतलाम नगर निगम आयुक्त बने हिमांशु भट्ट ने शाम 4:00 बजे नगर निगम पहुंचकर चार्ज लिया । नगर निगम उपायुक्त और निगम के अन्य अधिकारियों ने नए आयुक्त का स्वागत कर पदभार ग्रहण करवाया। रतलाम के पूर्व निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया के सेवानिवृत्त होने के बाद अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत को नगर निगम आयुक्त का प्रभार दिया गया था। इसके बाद आज रतलाम नगर निगम के नए आयुक्त ने पदभार ग्रहण कर लिया है

निगमायुक्त ने पदभार ग्रहण करते ही उपायुक्त को 5:00 बजे सभी अधिकारियों की मीटिंग बुलाने के लिए कहा। उन्होंने जनसेवा सप्ताह, स्वच्छता अभियान सहित अन्य योजनाओं के बारे में भी अधिकारियों से पूछा। नवागत निगम आयुक्त ने सभी अधिकारियों को अपने अपने प्रभार की योजनाओं के संबंध में पावर पॉइंट बनाने के भी निर्देश दिए। नवागत निगमायुक्त ने पदभार ग्रहण के बाद मीडिया से भी चर्चा की। आयुक्त हिमांशु भट्ट ने कहा कि स्वच्छता और सुचारू पेयजल व्यवस्था उनकी मुख्य प्राथमिकता रहेगी। खराब सड़कों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी अधिकारियों को पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के निर्देश दिए है। जिससे वह शहर की समस्याओं को जानेंगे और उनके निराकरण की पहल करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here