कलेक्टर के ने गत दिनों बिना हेलमेट के आने वाले वाहन चालकों को पेट्रोल ना दिए जाने के आदेश के बाद आ रही परेशानी का हवाला देते हुए शुक्रवार को पेट्रोल पंप संचालकों ने पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया की शासन द्वारा सभी पेट्रोल पंपों को आदेश दिया गया है, कि हेलमेट पहनने वाले ग्राहकों को ही पेट्रोल प्रदान किया जाए। पूर्व में भी इस तरह का नियम लागू किया गया था, जिसके कारण ग्राहक द्वारा पम्प कर्मचारियो के साथ मारपीट और गाली गलौज हुई थी।
ज्ञापन में बताया की शासन के आदेशों का पालन करना हमारा कर्तव्य है, लेकिन इस तरह से आने वाली परेशानी को दूर करने के लिए सभी पेट्रोल पंपों पर एक पुलिस की व्यवस्था की जाएं, जिससे पंप पर किसी भी प्रकार का झगड़ा न हो तथा शासन के आदेशों का सही तरीके से पालन हो सके।
इस अवसर पर आगर जिला पेट्रोल पम्प एसोसिएशन अध्यक्ष नवीन गुप्ता, सचिव निलेश जैन, ओमप्रकाश गर्ग सहित संचालक मौजूद रहे।