संत-महंतों ने किया उज्जैन कलेक्टर का सम्मान बेगमबाग का नाम पार्वती नगर करने के लिए दिया प्रस्ताव

महाकालेश्वर मंदिर के विस्तारित परिसर महाकाल लोक के लोकार्पण पर अब प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के स्वागत-सम्मान का दौर शुरू हो गया है। शुक्रवार को रामादल अखाड़ा परिषद के संतो-महंतों ने कलेक्टर आशीष सिंह का सम्मान किया। इस अवसर पर रामादल अखाड़ा परिषद की ओर से बेगमबाग के रिक्त क्षेत्र का नामकरण पार्वती नगर करने का प्रस्ताव भी दिया गया।

कलेक्टर से मुलाकात के दौरान संत-महंतो ने महाकाल लोक परिसर के नजदीक रिक्त कराए क्षेत्र का नाम बेगमबाग से बदलकर पार्वती नगर किए जाने का प्रस्ताव दिया गया। कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि वे इस प्रस्ताव को नगर निगम के माध्यम से अमल में लाने का प्रयास करेंगे।

रामादल अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डा. रामेश्वर दास ने बताया कि उज्जैन भगवान महाकालेश्वर की नगरी है लेकिन यहां के किसी भी क्षेत्र का नामकरण माता पार्वती के नाम पर नहीं है। संतों के प्रतिनिधि मंडल में महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, महंत भगवानदास, महंत दिग्विजयदास, महंत रामचंद्रदास, महंत रामसेवकदास, महंत बलरामदास आदि मौजूद थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles