जिले सहित मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनाएंगे, दिव्यांग बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे

0
82

जिले सहित पूरे मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त किया जाएगा। यानी दिव्यांग बच्चों का चयन कर उनकी मुफ्त में सर्जरी की जाएगी। इसके बाद दिव्यांग बच्चे आम बच्चों की तरह चल-फिर सकेंगे। ऐसे बच्चों का पूरा इलाज मुफ्त में किया जाएगा। अभा जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन ने उज्जैन जिले सहित मालवा प्रांत को बाल दिव्यांग मुक्त बनाने का बीड़ा उठाते हुए ऐसे बच्चों को चिह्नित कर उनका ऑपरेशन करवाने का निर्णय लिया है। करीब 25 बच्चों का चयन किया है, जिनका मुफ्त में ऑपरेशन करवाया जाएगा।प्रेमछाया परिसर में रविवार को राजेन्द्र बांठिया की स्मृति में अभा जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप्स फेडरेशन, यूनिक हास्पिटल चेरिटेबल ट्रस्ट व आरोग्य भारती मालवा प्रांत नि:शुल्क बाल दिव्यांगता निवारण ऑपरेशन शिविर का शुभारंभ आचार्य मुक्तिसागरजी की निश्रा में दीप प्रज्वलित कर किया गया। अस्थि संधि जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पी नीमा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा जितने भी बाल दिव्यांग बच्चों के शिविर लगाए जाएंगे, उनमें मैं और टीम नि:शुल्क सर्जरी करेंगे। सर्जरी के लिए बच्चों का चयन कर लिया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश टटवाल,कांता बांठिया, नरेन्द्र संचेती थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here