विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए हुआ आयोजन

विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के लिए बुधवार को छावनी नाका पर उद्यमिता कौशल निर्माण के तहत तैयार सामग्रियों की प्रदर्शनी लगाई गई।

महात्मा गांधी नेशनल काउंसिल ऑफ रूरल एजुकेशन के द्वारा महात्मा गांधी नेशनल एंटरप्रेन्योरशिप मंथ 15 से 19 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आगर युवाम शैक्षणिक व सामाजिक संस्था के संस्थान तोमर कम्प्यूटर पर विभिन्न कार्यक्रम हैंड पेपर क्राफ्ट, काऊ डंग, बेंगल, मड दिए, कैंडल मेकिंग, स्वीट रेसिपी, होम क्लीनिंग एंड दिवाली डेकोर सर्विस आदि आयोजित किए गए।

संस्थान के डायरेक्टर महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इसमें विद्यार्थियों के ग्रुप बनाए गए, जिसमे अलग अलग ग्रुप ने विभिन्न समाग्रियां बनाई गई। जिनकी प्रदर्शनी लगा कर उन सामग्रियों को प्रदर्शनी में आए व्यक्तियों द्वारा खरीदने की इच्छा जाहिर की गई, प्रत्येक सामान के लिए वोटिंग करवाई गई,जिसमे हर सामान के लिए 1 से 5 तक अंक निर्धारित किए गए।

जिसके आधार पर देखने वाले सभी विद्यार्थियों द्वारा नंबरिंग करते हुए वोटिंग की गई और वोटिंग के आधार पर प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान का चयन किया जाएगा और उसके आधार पर पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य हितेंद्र सिंह तोमर, कोशल्या देवी इंस्टीट्यूट से सत्यनारायण शर्मा ने भी वोटिंग कर अपना योगदान दिया।

कार्यक्रम में विद्यार्थी अनिल यादव, पूजा कुंभकार, सपना कुंभकार, उमा पाल चौहान, रानू जायसवाल, चंचल कुंभकार, अनीता बोढ़ाना, भावना मालवीय, रुकमा, जयश्री मेहर, प्रिया मुखिया, सोनम मुल्तानी, फिरदौस बी एवं संस्थान स्टॉप शंभू सिंह राजपूत व श्वेता सक्सेना मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here