शाजापुर के मोहन बड़ोदिया में नापतौल विभाग ने दो आभूषण विक्रेताओं व एक किराना व्यापारी के यहां अनियमितता पाएं जाने पर चालानी कार्रवाई की।
मोहन बड़ोदिया में स्थित महिमा ज्वैलर्स और अमन ज्वैलर्स दोनों के इलेक्ट्रॉनिक कांटे में गड़बड़ी पाई गई। दोनों आभुषणों की दुकानों पर ग्राहकों के साथ ठगी की जा रही थी, वहीं किराना दुकान गणेश ट्रेडर्स पर भी कार्रवाई की गई।
आभूषणों के तौल में गड़बड़ी
जिला नापतौल अधिकारी पुरुषोत्तम बालपत्रे ने बताया इन दोनों ज्वेलर्स पर इलेक्ट्रॉनिक कांटों में गड़बड़ी पाई गई। सोने चांदी के आभूषणों का वजन सही नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा गणेश ट्रेडर्स जो कि किराना दुकान है, यहां से खाद्य पदार्थ का पैकेट जब्त किया गया, उस पर सही वजन, पैकिंग डेट सहित अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध नहीं थी।
किराना दुकान से पैकेट जप्त कर चालानी कार्रवाई की गई। शाजापुर शहर में भी जांच की जा रही है, यहां भी किसी के यहां अनियमितता पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी और पूरे जिले में कार्रवाई जारी रहेगी।