नगर निगम का विशेष सम्मेलन 21 अक्टूबर शुक्रवार को होगा। इसमें एमआईसी में रखे प्रस्ताव के साथ कुछ नए मिलाकर 15 प्रस्ताव रखे हैं। सबसे महत्वपूर्ण कार्तिक मेले में दुकानों के आवंटन का है। नई परिषद ने मन बना लिया है कि मेले में सामान्य बोली के माध्यम से कुछ प्रभावशाली लोग एक साथ कई दुकानों का आवंटन कर लेते हैं, फिर उन्हें ऊंचे दामों पर बेच देते हैं। उनका वर्चस्व खत्म करना।
सम्मेलन में यह प्रस्ताव रखा है, लेकिन इसकी रूपरेखा पहले ही तैयार हो चुकी है कि दुकानों का आवंटन ऑनलाइन पद्धति से किया जाएगा। एक व्यापारी को तीन दुकानों से ज्यादा आवंटित नहीं की जाएगी, वहीं राशि भी 1500 रुपए से बढ़ाकर 5500 रुपए की जा रही है। इसके अलावा हरिफाटक मार्ग से महाराजवाड़ा स्कूल-दो से यादव धर्मशाला तक चौड़ीकरण के अंतर्गत प्रभाविताें काे मुआवजा देने की स्वीकृति के संबंध में एमआई का ठहराव सहित अन्य शामिल है।
यह प्रस्ताव भी सम्मेलन में
- दुकानों पर अमानक स्तर की पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में।
- रूफ वाटर हार्वेस्टिंग की नवीन दर निर्धारित करने के संबंध में।
- गंदी बस्ती का नामकरण सेवा बस्ती करना।
- नानाखेड़ा एवं देवास गेट बस स्टैंड को पीपीपी मॉडल के तहत संचालित करने के संबंध में।