राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के अन्तर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया


उज्जैन । शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर उज्जैन में 19 अक्टूबर को संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग श्री आर.के. सिंह के मार्गदर्शन एवं प्राचार्य श्री प्रमोद अग्रवाल उत्कृष्ट विद्यालय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय शालेय कालिदास समारोह के अंतर्गत संभाग स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें श्लोक पाठ वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में शाजापुर, मंदसौर, सोयतकलां, उज्जैन, नीमच के विद्यार्थियों ने सहभागिता की, जिसमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर उज्जैन की छात्रा वेदिका कहार ने वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा कनिष्ठ वर्ग में शासकीय माध्यमिक विद्यालय दशहरा मैदान क्रमांक 2 की छात्रा सुमन शाक्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

नृत्य नाटिका में वरिष्ठ वर्ग में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर की प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नृत्य नाटिका के कनिष्ठ वर्ग में इंपीरियल इंटरनेशनल स्कूल खाचरौद की प्रस्तुति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिला स्तर पर वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में चित्रांकन की 7 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थीं जिन्हें राज्य स्तर पर नियमानुसार प्रेषित किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन संस्था के डॉ. मनोज कुमार द्विवेदी ने एवं आभार संस्था की श्रीमती तृप्ति नागर ने प्रस्तुत किया। नृत्य नाटिका का निर्देशन एवं वेशभूषा सज्जा श्री केपी पंड्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम की सफलता में संस्था के समस्त शिक्षक साथियों का सराहनीय सहयोग रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles