शासन की जनहितेशी योजना के तहत ग्राम घोंसला के प्रशिक्षण केंद्र पर एसडीएम श्री कैलाश चंद्र ठाकुर ने सम्बोधित किया


उज्जैन घोसला में मध्य प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगारो महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के प्रयास साकार होते दिखाई दे रहे है। राष्‍ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड एक ऐसा बैंक है जो ग्रामीणों को उनके विकास एवं अ‍‍ार्थिक रूप से उनकी जीवन स्तर सुधारने के लिए उनको ऋण उपलब्‍ध कराती है। कृषि, लघु उद्योग, कुटीर एवं ग्रामीण उद्योग, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्पों के उन्नयन और विकास के लिए ऋण-प्रवाह सुविधाजनक बनाने के साथ नाबार्ड को एक शीर्ष विकासात्मक बैंक के रूप में स्थापित किया गया था। उसे ग्रामीण क्षेत्रों में अन्य संबंधित क्रियाकलापों को सहायता प्रदान करने, एकीकृत और सतत ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने और ग्रामीण क्षेत्रों में समृद्धि सुनिश्चित करने का भी महारत प्राप्त है।
गौरतलब है कि नाबार्ड व एमपी कॉन संस्था के संयुक्त प्रयास से *ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट* ट्रेड में ग्राम घोसला जिला उज्जैन पर 30 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम , *चौपर एवं टैक्सी ड्राइवर* ट्रेड में ग्राम घोंसला जिला उज्जैन पर 30 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण का शुभारंभ दिनांक 08 सितम्बर 2022 को किया गया था, जिसका आज दिनांक 18 अक्टूबर 2022 को अनुविभागीय अधिकारी महिदपुर कैलाश चन्द्र ठाकुर, राजस्व व निरीक्षण दल ने औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण दल को प्रशिक्षण के बारे में राकेश चौहान जिला समन्वयक एमपी कौन द्वारा दी गई। श्री चौहान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ली गई सीख, उद्देश्य, महत्व, प्रशिक्षणार्थियों के अनुभव,मापदंड, और भविष्य में मिलने वाले लाभ आदि विषयों पर जानकारी साझा की ।

निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित श्री कैलाश चंद्र , अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने शासन स्तर से रोजगार , स्वरोजगार व प्रदेश के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुये बताया कि मध्‍य प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से एक नई इबारत लिखी जा रही है। स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, सड़क, रोजगार के साथ स्वच्छता के क्षेत्र में भी विशेष प्रयास लगातार किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की योजनाओं सहित राज्य सरकार की विकास एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर ग्राम विकास की अवधारणा को साकार किया है, श्री ठाकुर द्वारा बताया गया कि किसी की कार्य करने के पूर्व उसकी पर्याप्त जानाकरी और ज्ञान का होना आवश्यक है और हुनर को निखारने हेतु शिक्षण व प्रशिक्षण की महती भूमिका होती है, सभी प्रशिक्षणार्थी अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त करें।

ईस दौरान मास्टर ट्रेनर माया मेहता एवं दिव्या वर्मा, शिवानी वर्मा नागु वर्मा द्वारा ग्राम में पधारे समस्त अधिकारी/कर्मचारियों का पुष्प माला व श्रीफल भेंट कर सम्मानित कर प्राप्त मार्गदर्शन हेतु आभार व्यक्त किया गया ।

इस अवसर पर श्री कैलाश चंद्र ठाकुर SDM, डीडीएम नाबार्ड श्री नागेश चौरसिया ,श्री मिर्जा गिरदावर, सुनील पटेल पटवारी,राज कछवाहा ,श्री नागु वर्मा , राकेश चौहान, जिला समन्वयक एमपी कॉन ,मास्टर ट्रेनर माया मेहता,दिव्या वर्मा, शिवानी वर्मा, लालबाबू गवली ,परषोत्तम टेलर, प्रतीक बडेरा प्रशिक्षणार्थी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles