केबीसी की हॉटसीट पर दिखेंगे सागर के कृषि विशेषज्ञ

टेलीविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में सागर जिले के कृषि विशेषज्ञ भूपेंद्र चौधरी का चयन हुआ है। भूपेंद्र को केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में 22 साल का समय लगा। इन 22 साल में उन्होंने करीब 400 सवालों के जवाब दिए, तब जाकर उनका सिलेक्शन हुआ। सागर जिले से अब तक कोई भी व्यक्ति केबीसी की हॉट सीट पर नहीं बैठ पाया था।

खुरई तहसील खेजरा इज्जत गांव के भूपेंद्र चौधरी अब 10 नवंबर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे दिखेंगे। इस कार्यक्रम का प्रसारण टीवी पर रात 9 बजे से होगा। गुजरात के दाहोद में नौकरी करने वाले भूपेंद्र के चयन पर उनके घर-परिवार वालों सहित पूरे शहरवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उनके गांव के अलावा जिले के लोग भी कार्यक्रम का इंतजार कर रहे हैं।

16 वर्ष की उम्र से कर रहे प्रयास

भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि वे 16 वर्ष की आयु से केबीसी में जाने का प्रयास कर रहे थे। 22 साल की मेहनत और प्रयास के बाद उनका सपना पूरा हो सका है। इस दौरान उन्होंने करीब 400 सवालों को जवाब दिया। इस बार सभी सवालों के सही जवाब देने पर उनका सिलेक्शन हुआ है। उनका कहना है कि किस्मत, भाग्य और ज्ञान ने इस मुकाम तक पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here