देवास को 2500 मैट्रिक टन अतिरिक्त मिलेगा खाद

नवागत कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने देवास, नेवरी, हाटपीपल्या और बागली में मण्डियों में जाकर खाद विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों से खाद उपलब्ध के संबंध में जानकारी ली तथा खाद विक्रय के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किसानों से भी चर्चा की। गुप्ता ने कहा कि जिले में सभी मण्डियों में किसानों की सुविधा के लिए छाया के लिए टेंट लगाए, पीने का पानी उपलब्ध कराये और बाथरूम की व्यवस्थान करें।

मंडी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे। जिले में जहां आलू की खेती होती है, उन किसानों को पहले खाद उपलब्ध कराए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद विक्रय का कार्य सुबह 07 बजे से शुरू कर दिया जाए।

जिले में जिन विक्रय केन्द्रों में किसानों की अधिक भीड़ है, उन केन्द्रों पर और अधिक काउंटर लगाए जाए। अधिक भीड़ वाले विक्रय केन्द्रों पर आरआई और पटवारी की ड्यूटी लगाई जाए। तहसीलदार विक्रय केन्द्रों पर लगातार निरीक्षण करते रहे। जिन किसानों का किसी भी समिति में पंजीयन नहीं है, वह किसान वेयर हाउस के नगद क्रय कर सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here