विदिशा शूटिंग बॉल फेडरेशन ऑॅफ इंडिया और शूटिंग बॉल एसोसिएशन मप्र के तत्वावधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसका आज आगाज हुआ है। इससे पहले सभी प्रदेशों की टीमों के खिलाड़ियों ने रेलवे स्टेशन से मार्च पास्ट निकाला।
जिसमें विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ियों ने अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। मार्च पास्ट शहर के मुख्यमार्गों से होता हुआ खेल स्टेडियम पहुंचा, जहां पर राष्ट्रीय शूटिंग बॉल बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।
शूटिंग बॉल एसोसिएशन के जितेन्द्र बघेल ने बताया कि फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह और सचिव रविन्द्र तोमर की अगुवाई में विदिशा में अंडर 19 जूनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें 25 राज्यों की टीम शामिल हो रही है। इसमें मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, गुजरात, उत्तराखंड, केरल, अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र के अलावा अन्य प्रदेश के लगभग 700 खिलाडी शामिल हुए है।
साथ ही बताया कि डे नाइट मैच होगें, जिसमें शाम के समय सांस्कृतिक समारोह आयोजित किए जाएंगे। तीन दिवसीय मैच के दूसरे दिन 13 नवंबर को शहर की प्रमुख विभुतियों का सम्मान किया जाएगा। जिनमें कवि संतोष सागर, रईस अहमद कुरैशी, संजीव श्रीवास्तव डब्बू और सोमिया शर्मा का सम्मान किया जाएगा।