कलेक्टर कैलाश वानखेड़े सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने शनिवार को श्रमदान कर कलेक्टर कार्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की। साथ ही वहां मौजूद गंदगी के साथ सुखी घास व झाड़ियों को भी हटाया गया। यहां उनके ओर से योग ध्यान भी करवाया गया।
इस दिन सुबह अधिकारी-कर्मचारी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और श्रमदान से सफाई अभियान चलाकर आसपास के क्षेत्र में सुखी घास व झाड़ियों को निकालकर एक जगह एकत्रित किया। कलेक्टर स्वयं ने भी साफ-सफाई की। इसके बाद कलेक्टर सहित शासकीय सेवकों ने प्राकृतिक वातावरण का आनंद लेते हुए ध्यान व योग किया। योग क्रियाएं महाविद्यालय प्राचार्य रेखा गुप्ता के मार्गदर्शन में की गई।
कलेक्टर ने इस दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया और उन्होंने पीएचई विभाग उद्यानिकी विभाग व संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि कलेक्टर कार्यालय आने वाले आगंतुकों के लिए परिसर में पेयजल की अच्छी व्यवस्था करें, गार्डन के पास पेयजल की व्यवस्था हो, गार्डन में फव्वारे चालू करवाए, परिसर के पेड़- पौधों के लिए पाइप लाइन बिछाकर पानी की व्यवस्था की जाए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी सहित जिला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।