भोपाल से होकर जाने वाली 4 ट्रेन के कैंसिल होने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। झांसी मंडल में रेलवे के काम के चलते नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते दरभंगा-अहमदाबाद सप्ताहिक एक्सप्रेस समेत 6 स्पेशल ट्रेन 28 नवंबर से रद्द कर दी गई हैं। इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे में दो स्टेशन के बीच निर्माण कार्य के चलते गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस समेत 5 ट्रेन के रूट बदले गए हैं। यह ट्रेन रद्द रहेंगी
प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेंगी
- 28 नवंबर को गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- 29 नवंबर को गाड़ी संख्या 11407 पुणे-लखनऊ जंक्शन साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
- 30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल
इनके रूट बदले
- लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12107 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सीतापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- गोरखपुर से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 22533 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं.के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
- पनवेल से 28 एवं 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15066-पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-ग्वालियर-ऊडी मोड-इटावा-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
- छपरा से 29 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15101 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-मानिकपुर-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी फतेहपुर, गोविन्दपुरी, ऊरई स्टेशनों पर नहीं आएगी।
बरौनी से 28 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. के रास्ते चलाई जाएगी। यह गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।