फिर चला प्रशासन का बुलडोजर 35 मकान-दुकान तोड़े, आक्रोशित महिलाओं ने की पुलिस से झूमाझपटी


ग्वालियर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर हो रही तुड़ाई के दौरान पुलिस एवं प्रशासन को कई स्थानों पर लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। हजीरा किला गेट से फूल बाग चौराहे तक सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। लेकिन शहर के पुराने हिस्से में कई दशकों से बने मकानों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोडा़ जा रहा है।पिछले दिनों इस तुड़ाई को लेकर सियासत भी की गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन के सामने स्थानीय लोग अपने पक्के निर्माण चाह कर भी नहीं तोड़े जाने से बचा पा रहे हैं।

यह है पूरा मामला

बता दें कि मंगलवार जब जिला प्रशासन सड़क चौड़ीकरण को लेकर बची हुई 35 दुकान-मकान की तुड़ाई की कार्रवाई करने पहुंचा जहा सेवा नगर क्षेत्र में जय भवानी इलेक्ट्रिकल के ऊपर रहने वाली महिलाओं ने पुलिस प्रशासन और दमकल दस्ते के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। महिलाओं का आरोप था कि उन्होंने जब अपने हाथों तुड़ाई का आश्वासन दिया है तो फिर प्रशासन जबरन उनके मकान क्यों तोड़ रहा है। आखिरकार महिलाओं के आक्रोश के चलते एसडीएम को इस महिला को 2 दिन का समय देना पड़ा। घर से महिलाओं को निकालने के दौरान एक महिला की सब इंस्पेक्टर कृष्णा गर्ग से झूमा झटकी भी हो गई। उल्लेखनीय है कि सेवा नगर एवं नूरगंज क्षेत्र में सड़क की चौड़ाई बमुश्किल 12 से 15 फुट है। यहां आए दिन चक्का जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन लोगों के यहां मौजूद मकान 50 से 60 साल पुराने हैं इन्हें अचानक तोड़े जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोग स्थानीय विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के खिलाफ भी अपने आक्रोश का इजहार कर चुके हैं। वही कांग्रेसी नेता इस तुड़ाई के विरोध में अपनी गिरफ्तारी तक दे चुके हैं लेकिन प्रशासन अतिक्रमण नाम पर तुड़ाई का काम शुरू रखे हुए है।

SDM ने मकान मालिक को दीया 2 दिन का समय

कार्यवाही करने पहुंचे SDM प्रदीप सिंह तोमर ने बताया की सड़क चौड़ीकरण को लेकर मकान और दुकानों की तुड़ाई की कार्यवाही लगातार की जा रही है। जो बचे हुए मकान और दुकान थे उन्हें तोड़ा जा रहा है, पूरे मकान खाली है जिन्हें तोड़ा जा रहा है। विवाद की स्थिति पर बोले की एक मकान के मालिक ने उनका मकान तोड़ने की तरह मांगा है उन्हें 2 दिन का वक्त दिया गया है जिससे वह अपने मकान खुद हटा लेंगे।

वही CSP संदीप मालवीय का कहना है कि जिला प्रशासन व नगरी प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सेवा नगर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण को लेकर मकान दुकान की तुड़ाई की कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस फोर्स लाया है जिससे इस कार्रवाई में कोई विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं हो सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles