सामाजिक उद्यमिता, ग्रामीण सहभागिता पर कार्यशाला हैदराबाद से आए प्रशिक्षक ने दिया प्रशिक्षण, कई विषयों पर हुई चर्चा


शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर मालवा में शुक्रवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता ने हैदराबाद से आए प्रशिक्षक डॉ. रविंद्र रेड्डी के स्वागत से हुई। प्राचार्य ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया। कार्यशाला में डॉ. रविंद्र रेड्डी ने कैंपस सेनेटाइजेशन एंड हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, ग्रीनरी विषयों की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।

महाविद्यालय स्तर पर इन गतिविधियों से संबंधित समितियां बनाकर महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विद्यार्थियों में जगाने के लिए मार्गदर्शन दिया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास के लिए कार्य योजना बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला में आगर मालवा जिले के उच्च शिक्षण संस्थानों से तीन-तीन प्राध्यापकों ने सहभागिता की। कार्यशाला की व्यवस्था डॉ. गोविंद पाटीदार, डॉ. संतोष एस्के डॉ. हंसराज पाटीदार ने की।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles