उज्जैन / जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के कान्हा वाटिका में विवाह समारोह में शामिल होने गए भाजपा पार्षद पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वाहन पार्किंग को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।
पुलिस ने बताया कि भाजपा पार्षद सुशील श्रीवास गुरुवार रात को जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में स्थित कान्हा वाटिका में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। वहां उनका गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। समारोह में खाना खाने के पश्चात रात करीब 10 बजे वापस जा रहे थे। उसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें रोका और चाकू से हमला कर दिया। कमर में चाकू लगने से पार्षद गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। पार्षद पर हमले की सूचना मिलने पर विधायक पारस जैन अस्पताल पहुंचे। वहीं भारी संख्या में पुलिस बल भी अस्पताल पहुंच गया। पार्षद श्रीवास फिलहाल कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस पार्षद पर हमला करने वालों की तलाश में जुटी है।
WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Facebook को like करें।
भविष्य दर्पण समाचार के डिजिटल प्लेटफॉर्म bhavishydarpannews.Com के संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें 95891-77176