देवास / अमलतास अस्पताल मे दिनांक 10 दिसम्बर शनिवार को स्तन कैंसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजन मे सभी आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्र की सभी महिलाओं ने बड़चढ़ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम मे डॉ. सीमा मित्तल द्वारा बताया गया की स्तन कैंसर महिलाओं मे होने वाली दूसरी सबसे बड़ी बीमारी है भारत मे महिलाओं में स्तन कैंसर सबसे आम कैंसर है कुछ सामान्य जाँच द्वारा लक्षणों का पता कर कैंसर को मात दी का सकती हे एवं विस्तारपुर्वक इनके लक्षणों , कारणों ,रोकथाम एवं बचाव के बारे में बताया गया आयोजन के बाद सभी महिलाओं ने नि:शुल्क स्तन कैंसर जाँच कर उचित परामर्श लिया
कार्यक्रम में अमलतास अस्पताल के डीन डॉ. शरद चंद्र वानखेड़े, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. प्रशांत, सी.ओ.ओ. डॉ. जगत रावत एवं समस्त डाक्टर्स मौजूद थे
WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Facebook को like करें।
भविष्य दर्पण समाचार के डिजिटल प्लेटफॉर्म bhavishydarpannews.Com के संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें 95891-77176