मंदिर प्रांगण में चल रहे चतुर्वेद पारायण में ऋग्वेद का पारायण सम्पन्न 12 दिसंबर से शुक्ल यजुर्वेद का पारायण होगा प्रारम्भ

0
107

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रांगण में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति व महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान एवं सहयोगी संस्था मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सयुक्त तत्वावधान में सुजलाम जल महोत्सव का दिनांक 05 दिसंबर से ऋग्वेद की शाकल शाखा का पारायण से शुभारंभ किया गया। जिसका समापन 11 दिसंबर को सायं हुवा।

वेद परायण के प्रारंभ पूजन में प्रातः विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति श्रीमान अखिलेश जी पांडे सपत्नी सम्मिलित हुए।
सायं में समापन अवसर पर महानिर्वाणी अखाड़ा के गादीपति महंत श्री विनीत गिरी जी महाराज महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव श्री विरूपाक्ष जडृडीपाल, श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के समिति सदस्य श्री राजेंद्र शर्मा “गुरु, “सहायक प्रशासक श्री लोकेश चौहान, आदि उपस्थित रहे। सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा ऋग्वेद की शाकल शाखा का पारायण कर रहे वेदमुर्ति ब्राह्मणो का सम्मान किया गया।

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री संदीप सोनी में बताया कि, दिनांक 12 दिसंबर 2022 से 17 दिसम्बर 2022 तक प्रतिदिन शुक्ल यजुर्वेद की माध्यदिनीय शाखा का पारायण वेदमूर्ति ब्राह्मणों द्वारा किया जाएगा।
इसके पश्चात सामवेद व अथर्ववेद का भी पारायण होगा। चतुर्वेद पारायण का समापन 27 दिसंबर 2022 को होगा।
यह जानकारी श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी श्री प्रशांत त्रिपाठी द्वारा दी गई।

WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Facebook को like  करें।

भविष्य दर्पण समाचार के डिजिटल प्लेटफॉर्म bhavishydarpannews.Com के संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें 95891-77176

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here