उज्जैन। स्टार प्लस के डेली सोप अनुपमा (Anupama Tv Serial) में मुख्य भूमिका निभाने वाले अनुपमा यानी रूपाली गांगुली ने बुधवार (Rupali Ganguly In Mahakal Temple) को अपने साथी कलाकारों के साथ बुधवार को उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर (Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन किए।
इस दौरान वे बाबा महाकाल की भक्ति में रमी नजर आई। मंदिर के पुजारियों ने उन्हें विशेष पूजा भी करवाई।
भस्म आरती में हुई शामिल
रूपाली गांगुली महाकाल मंदिर में रोज सुबह होने वाली भस्म आरती में अपने साथी कलाकारों के साथ शामिल हुईं। उल्लेखनीय है पूरे भारत में सिर्फ महाकाल मंदिर में ही भस्म आरती की जाती है, जो कि विश्व प्रसिद्ध है। इसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त यहां आते हैं। भस्म आरती के बाद महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में रूपाली गांगुली ने पंचामृत अभिषेक भी किया।
यहां मिलती है मन को शांति
पूजन के बाद टीवी एक्टर रूपा गांगुली ने अपने मन की बात भी मीडिया से शेयर की। उन्होंने बताया कि महाकाल दर्शन के बाद मन को बहुत शांति मिलती है। वे पहले भी कई बार महाकाल दर्शन के लिए आ चुकी हैं। बाबा महाकाल की कृपा से ही उन्हें अपने करियर में सफलता मिली है, इसलिए वे बाबा की बड़ी भक्त हैं।
यहीं मिला था अनुपमा का ऑफर
रूपाली गांगुली ने बताया कि पिछली बार जब वे उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई थी. तब दर्शन के बाद महाकाल मंदिर के परिसर में ही मुझे अनुपमा सीरियल में काम करने के लिए फोन आया था। रूपाली गांगुली ने ये भी कहा कि बाबा महाकाल से कुछ भी मांगने की जरूरत नहीं, वह बिन मांगे सब कुछ दे देते हैं ।
इन सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं रूपाली
स्टार प्लस पर रोजाना प्रसारित होने वाला सीरियल काफी फेमस हैं। इस सीरियल में रूपाली गांगुली अनुपमा नाम की एक गृहिणी का किरदार निभा रही है। अनुपमा सीरियल में रुपाली गाँगुली द्वारा निभाया गया किरदार दर्शको को बहुत पसंद आ रहा है। इसके पहले रूपाली गांगुली कई फेमस सीरियलों परवरिश कुछ खट्टी- कुछ मीठी, साराभाई वर्सेस सारा भाई में भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वे बिग बॉस सीजन 1, खतरों के खिलाड़ी और किचन चैंपियन में भी नजर आ चुकी हैं।