घटिया । उज्जैन आगर रोड पर ग्राम निपानिया के पास भीषण सड़क हादसा । कार में शादी समारोह में जा रहे तीन लोगों की मौत तीन गंभीर घायल । मृतक श्रवण उम्र 34 वर्ष निवासी हरदा ,विनायक कामले उम्र 26 वर्ष निवासी विजयनगर इंदौर, विराट उम्र 22 वर्ष निवासी हरदा की मृत्यु उपरांत शव को सीएच के मर्चरी रूम में रखा गया ।
घायलों मे कमलेश पिता भागीरथ सिंह 26 वर्ष निवासी हरदा हाल मुकाम इंदौर, रामलाल पिता गोविंद उम्र 24 वर्ष निवासी हरदा, अप्पा पांडू पिता दिगंबर पांडू उम्र 29 वर्ष निवासी इंदौर सभी लोग रिलायंस कंपनी में कार्यरत है । तीन घायलों की स्थिति अब सामान्य है ।
सभी कार सवार सोयत मे विवाह समारोह me सम्मिलित होने इंदौर से सोयत की ओर जा रहे थे । रोड निर्माण के कारण कार के ब्रेक लगे कि कंटेनर ( एन एल 01 ए एफ 1190 )ने पीछे से कार में टक्कर मार दी कार चकनाचूर स्थिति में हो गई है । उक्त कंटेनर की टक्कर के पूर्व एक बस द्वारा कार को टक्कर मारा जाना भी सामने आ रहा है । घटिया थाना पुलिस मौके पर पहुची व घायलों को बाहर निकाला । थाना प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, एसआई राहुल चौहान , एएसआई संजय माथुर, आरक्षक अरविंद यादव, आरक्षक भगवानसिंह, एसआई राहुल चौहान, शंकर लाल तंवर, मनशाराम, सौनिक मोहन दास सहित पुलिस स्टाफ 108 डायल एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया । कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया फरार कंटेनर जप्त कर थाने में खड़ खड़ा किया सुभाष चंद्र बोस स्कूल के सामने रविवार दोपहर कार व कंटेनर में एक्सीडेंट हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई 3 घायल। मृतकों वघायलों को मशक्कत के बाद निकाला गया । घट्टिया थाना पुलिस की मदद से घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला चिकित्सालय भेजा गया । उज्जैन आगर रोड निर्माण कार्य चल रहा है ठेकेदार द्वारा कार्य को समय पर और व्यवस्थित रुप से नहीं करने आसपास भराव नहीं करने वह बीच में डिवाइडर बनाने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रहीं है । नजरपुर, घोसला, घट्टिया, निपानिया तक रोड कंप्लीट नहीं हुआ और ठेकेदार द्वारा निपानिया से लेकर भेरु महाराज तक रोड खोद दिया गया है । निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है वाहन चालक परेशान हो रहे लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है । शनिवार शाम को बारिश हो जाने से रोड पर मिट्टी के कारण फिसलन पैदा हो गई है जिससे वाहन फिसल कर दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है । ठेकेदार सहित जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।