आने वाले दिनों में गर्मियां कई रिकॉर्ड बनाने वाली हैं और इसकी शुरुआत अभी से हो गई हैं। हांलाकि इन भीषण गर्मियों में कई लोगों की शादी भी हैं जिसके बाद वे अपने हनीमून की प्लानिंग कर रहे हैं।
सर्दियों में तो कोई भी आसानी से एक जगह चुनकर घूमने के लिए निकला जा सकता हैं, लेकिन गर्मियों में मौसम के हिसाब से हनीमून के लिए एक बेस्ट जगह चुनना थोड़ा मुश्किल होता है। न्यूली वेड कपल हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ सुकून भरा और क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहता है। ऐसे में जरूरी हैं कि गर्मियों के दिनों में हनीमून के लिए ऐसी जगह का चुनाव किया जाए जहां आप इस चिलचिलाती धूप से दूर अपने साथी के साथ सुकून के पल का लुत्फ उठा सकें। आज इस कड़ी में हम आपको देश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मियों में हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट रहेंगे। आइये जानते हैं इनके बारे में…
मेघालय
मेघालय गर्मियों के मौसम में हनीमून पर जाने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें में से एक है जो अपनी अपनी प्राकृतिक सुंदरता, सुखद मौसम, झरनों, घास के मैदानों और अन्य पर्यटकों स्थलों के लिए जाना जाता है। यदि आप भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ गर्मियों में हनीमून के लिए बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन इन इंडिया सर्च कर रहें हैं तो मेघालय आपके लिए परफेक्ट जगह है। मेघालय की खूबसूरती को शब्दों में बयाँ करना बेहद मुश्किल है इसीलिए यदि आप इसकी सुन्दरता से रूबरू होने चाहते है तो अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून ट्रिप पर एक बार यहाँ जरूर आयें। मेघालय की हनीमून ट्रिप में आप अपने साथी के साथ शिलांग पीक, उमियम झील, वार्डस झील, डिम्पेप व्यूपॉइंट, बलपक्रम राष्ट्रीय उद्यान, हाथी जलप्रपात, डॉन बॉस्को संग्रहालय, नोह का लिकाई झरना जैसे कई आकर्षक पर्यटक स्थलों की यात्रा कर सकते है और हाँ अपनी इस ट्रिप एशिया के सबसे स्वच्छ गांव मावलिननॉन्ग जाना बिलकुल मिस ना करें।
मनाली
हनीमून के लिए कपल किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश के मनाली जा सकते हैं। मनाली खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है। जहां कपल सुकून के पल बिता सकते हैं। यहां कई सारे एडवेंचर एक्टिविटीज को भी कपल एंजाॅय कर सकते हैं। मनाली माल रोड पर शाम के समय पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर घूमने, झीलों और पहाड़ियों के बीच वक्त बिताने में नवविवाहित जोड़े को काफी मजा आएगा। यहां ठहरने और खाने का खर्च भी बजट में होगा। आप बस या ट्रेन से शिमला होते होए मनाली जा सकते हैं।
गुलमर्ग
धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला जम्मू कश्मीर में स्थित गुलमर्ग भारत का सबसे सुंदर हिस्सा है, जो प्रकृति की खूबसूरती से भरा हुआ है। यहां के बर्फीले पहाड़, फूलों से भरी वादियां और शानदार डल झील के नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। प्रकृति की सुदंरता का मजा लेने के साथ ही आप यहां अपने साथी के साथ स्कीइंग, डल झील के सैर, गोल्फ, ट्रेकिंग और गोंडोला में केबल कार की सवारी का भी आंनद ले सकते हैं। स्वर्ग जैसी इस जगह को अपने पार्टनर के साथ देखना बेहद रोमांचक होगा। गर्मियों में यह जगह आपको सुकून के साथ काफी यादगार पल भी देगा। आप भी हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ यहां धूमने का प्लान बनाएं।
ऊटी
हनीमून की बात करें तो ऊटी एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है, जहां आप दोनों ही शांत वातावरण में रहकर कुछ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। हालांकि इस जगह पर काफी भीड़-भाड़ रहती है, लेकिन आप यहां ऐसी शांत जगह देख सकते हैं, जहां आप और आपका केवल साथी हो। तमिलनाडु पहाड़ियों की खूबसूरती के लिए काफी प्रसिद्ध है। गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए आप इस जगह पर घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
लेह-लद्दाख
लेह लद्दाख गर्मियों के महीनो में हनीमून के लिए एक बेहद खूबसूरत जगह है जहां आप अपने साथी के साथ हनीमून पर जा सकते हैं। ऊंची बर्फ से ढकी चोटियां, ग्लेशियरों के विशाल खंड, खूबसूरत नजारे और ठंडे रेगिस्तान लेह लद्दाख के प्रमुख अट्रेक्शन है जों समर्स में हजारों मैरिड कपल्स को हनीमून पर यहाँ आने के लिए अट्रेक्ट करते है। आप जब भी अपने लाइफ पार्टनर के साथ हनीमून पर यहाँ आयेंगें तो यकीन माने लेह लद्दाख का ठंडा ठंडा मौसम, खूबसूरत वादियाँ, बर्फ़बारी, एडवेंचर एक्टिविटीज और खूबसूरत नजारे आपको मंत्रमुग्ध कर देगे जिन्हें आप कभी भुला नही पायेगें। इन सबके अलावा यहाँ घूमने के लिए अन्य कई खूबसूरत और प्रसिद्ध पर्यटक स्थल भी मौजूद है जहाँ आप अपने हनीमून पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते है।
दार्जिलिंग
क्वीन ऑफ हील्स के नाम से मशहूर दार्जिलिंग शुरू से ही एक अच्छा रोमांटिक डेस्टिनेशन रहा है। चाय के लिए फेमस यह जगह पूरी तरह हरियाली से घिरा हुआ है। यहां पर आप अपने साथी के साथ बर्फ से ढके सुंदर पहाड़, देवदार के जंगल, चाय के हरे-भरे खेत, झरने आदि का आंनद ले सकते हैं। यहां आप पुराने स्कूल, ब्रिटिश के समय की कई पुरानी इमारतें भी देख सकते हैं। रोमांटिक कपल के लिए यह जगह एकदम परफेक्ट है। आप हनीमून के लिए गर्मी के इस मौसम में अपने साथी के साथ इस जगह पर अच्छे मौसम में एंजॉय कर सकते हैं।
औली
औली, उत्तराखंड की एक ऐसी जगह है जिसने समर्स में हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में काफी पॉपुलरटी हासिल की है। औली एक रमणीय पहाड़ी स्थल है, जो चमक और बर्फ से ढकी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। बर्फ से ढकी पर्वत चोटियां, हरी-भरी हरियाली और ताजी हवा मंत्रमुग्ध कर देने वाले दृश्य और थ्रिलर एक्टिविटीज इसे हनीमून के लिए इंडिया की बेस्ट समर्स हनीमून डेस्टिनेशन में से एक बनाती हैं। यदि आप चिलचिलाती गर्मी से दूर कही दूर किसी ऐसी जगह को सर्च कर रहें है जहाँ आप अपने पार्टनर के साथ ढेर सारी बर्फ में मस्ती कर सकें तो आप औली को अपनी हनीमून ट्रिप के लिए पिक सकते है।
केरल
केरल में बीच के साथ हिल स्टेशन भी हैं, जहां कपल्स भरपूर एंजॉय कर सकते हैं। गर्मियों में हनीमून के लिए केरल एक बेहतरीन डेस्टिनेशन है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ मुन्नार की हरी-भरी पहाड़ियां, चाय-कॉफी के बागान के साथ एलेप्पी और कुमाराकॉम के बैकवॉटर्स का भी मजा ले सकते हैं। यहां स्थित कोवलम बीच पर अपने साथी के संग बांहों में बाहें डालकर घूम सकते हैं। यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही कई ऐसी एक्टिविटीज हैं, जिनका लुत्फ आप अपने पार्टनर के साथ उठा सकते हैं।