इंदौर एयरपोर्ट पर नया एयर ट्रैफिक कंट्रोल टॉवर बनेगा 15 विमानों की पार्किंग सुविधा भी शुरू, पैरेलल टैक्सी ट्रैक व दो एयरो ब्रिज भी तैयार

इंदौर के देवी अहिल्या होलकर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके मद्देनजर एयरपोर्ट को अपग्रेड करने का काम भी किया जा रहा है। एयरपोर्ट पर करीब 80 करोड़ रुपए की लागत से ATC (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टावर बनने जा रहा है। यह ATC मॉडर्न रडार एवं तकनीक से युक्त होगा। अगले 50 सालों की जरूरतों को देखते हुए इसे तैयार किया जा रहा है।

वर्तमान में एयरपोर्ट का काफी विस्तार शुरू हो गया है। एयरपोर्ट पर 15 विमान की पार्किंग की सुविधा भी शुरू हो गई है। इसके पूर्व यहां 11 विमान ही पार्क किए जा सकते थे लेकिन अब यह 15 अतिरिक्त पार्किंग मिल गई है। इस पार्किंग बे के अलावा पैरेलल टैक्सी ट्रैक भी बनाया गया है जिस पर करीब 49 करोड़ रु खर्च हुए हैं। इसके साथ ही दो नए एयरोब्रिज भी बनाए गए हैं। एयरपोर्ट पर अब तक तीन एयरोब्रिज थे जिनकी संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है।

मामले में सांसद शंकर लालवानी द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को भी उन्होंने एयरपोर्ट का दौरा किया और अधिकारियों को अगली प्रोसेस के बारे में अवगत कराया। उन्होंने एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में कई एयरलाइंस ने यहां पार्किंग बे की मांग की थी। जो लगभग पूरी हो गई है।

अतिरिक्त पार्किंग से इससे एयरलाइंस को सुविधा होगी साथ ही एयरोब्रिज से यात्रियों के आने-जाने का समय बचेगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने नया ATC टावर बेहद मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।

सोमवार को सांसद शंकर लालवानी ने विस्तार कामों का लिया जायजा।
सोमवार को सांसद शंकर लालवानी ने विस्तार कामों का लिया जायजा।

डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल के काम में तेजी

एयरपोर्ट पर नए डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है जिसमें 17,100 स्क्वायर मीटर एरिया में स्ट्रॉन्ग रूम, कोल्ड स्टोरेज, डीजीआर रूम समेत कई सुविधाएं मिलेगी। 62,000 मैट्रिक टन से भी ज्यादा की सालाना क्षमता वाले कार्गो टर्मिनल से इंदौर एवं आसपास के क्षेत्रों से सामान की आवाजाही सुगम हो सकेगी। इसके अलावा पेरिशेबल कार्गो पर भी काम चल रहा है।

300 स्क्वायर मीटर एरिया में बन रही इस कार्गो सुविधा से फल, फूल, सब्जी एवं अन्य जल्दी खराब होने वाली चीजों को बाहर भेजना आसान हो जाएगा। पेरिशेबल कार्गो की सालाना क्षमता करीब 5475 मैट्रिक टन होगी। डोमेस्टिक कार्गो के विस्तार से इंदौर के कारोबारियों को सहूलियत मिलेगी और बाहर सामान भेजना सुगम होगा।

वर्तमान क्षमता से करीब 3 गुना की क्षमता वाला यह नया कार्गो टर्मिनल होगा और पेरिशेबल कार्गो के बनने से किसानों को भी फायदा होगा और उनकी आय बढ़ेगी।

…तो इस तरह फायदा मिलता रहेगा

दरअसल इंदौर अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कई आयोजन होने लगे हैं। बीते दो माह में प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट, जी-20 एग्रीकल्चर वर्किंग ग्रुप के बड़े आयोजन भी हुए। ऐसे में एयर ट्रैफिक को लेकर मूवमेंट ज्यादा रहा। इसके अलावा भी पहले की तुलना में आवाजाही बढ़ी है। इस दबाव को देखते हुए एयरपोर्ट का विस्तार शुरू किया गया है। आने वाले दिनों में सभी को इसका फायदा मिलेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles