अमरपाटन क्षेत्र के नागरिकों को मिली 17 करोड़ रूपये लागत की सड़कें


भोपाल : लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 242 वीं बैठक में सतना जिले में 23 सड़कों की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामखेलावन पटेल के प्रयासों से 8 सड़क सतना जिले के विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन के लिए स्वीकृति हुई। राज्य मंत्री श्री पटेल के प्रयासों से पहले भी क्षेत्र की लगभग 2 दर्जन से ज्यादा सड़कों को जोड़ने का कार्य किया गया है।

विधानसभा क्षेत्र अमरपाटन में निरंतर विकास कार्यों का सतत क्रियान्वयन हो रहा है। हाल ही में स्वीकृत सड़कों में अहिरगाँव रामगढ़ मुख्य मार्ग से ग्राम इटमा खजूरी (पश्चिम टोला) पहुँच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर – एक करोड़ 32 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत हुए है। डगनिहा टोला से मूर्तिहाई गोड़हा टोला मेन रोड तक लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 31 लाख 97 हजार रुपए, कुआं से बूढ़ाबाऊर पहुँच मार्ग लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 30 लाख 47 हजार रूपए, किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से ग्राम भड़री पहुंच मार्ग लंबाई एक किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 7 लाख 91 हजार रुपए मंजूर की गई है। इसी प्रकार किरहाई मुकुंदपुर मार्ग के मुकुंदपुर रूपसागर तालाब होते हुए बायपास मार्ग लंबाई तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 4 करोड़ 49 लाख 52 हजार रुपए, अहिरगांव रामगढ़ मार्ग से खजुरी धाम से इटमा पूर्व टोला मार्ग लंबाई डेढ़ किलोमीटर स्वीकृत राशि एक करोड़ 29 लाख 41 हजार रुपए, किरहाई मुकुंदपुर मार्ग से डोमा पहुँच मार्ग लंबाई लगभग दो किलोमीटर स्वीकृत राशि 2 करोड़ 56 लाख 73 हजार रुपए और पुराना एनएच-7 मार्ग अमरपाटन लालपुर से बर्रेह बड़ा हरिजन बस्ती पहुँच मार्ग तक लंबाई साढ़े तीन किलोमीटर स्वीकृत राशि 3 करोड़ 45 लाख 22 हजार रुपए शामिल हैं। राज्य मंत्री श्री पटेल ने क्रियान्वयन एजेंसी को स्वीकृत कार्य गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूरा किये जाने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles