होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र फिर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में BBC (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के खिलाफ सोमवार को अशासकीय संकल्प (निंदा प्रस्ताव) पास किया गया। शाम तक चले सदन में कई मुद्दों पर हंगामा भी हुआ।
मंगलवार सुबह 11 बजे से सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी। इसमें कांग्रेस कई मुद्दों पर सरकार को घेरने के मूड में है।
जीतू पटवारी के निलंबन से कांग्रेस नाराज
बजट सत्र के 5वें दिन कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को स्पीकर ने बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया था। इस पर कांग्रेस ने हंगामा किया था। इसके बाद सत्र 13 मार्च की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। सोमवार को सदन की कार्रवाई शुरू हो गई। हालांकि, ज्यादातर कांग्रेस विधायक पहले सत्र के बाद चले गए। इसी दिन कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर शक्ति प्रदर्शन किया था।