7 करोड़ के भ्रष्टाचार के मामला बिजुरी नगर पालिका पहुंचकर लोकायुक्त टीम ने शुरू की जांच, 31 लोगों के खिलाफ दर्ज मामला

0
136

सोमवार को लोकायुक्त कार्यालय रीवा की 3 सदस्यीय टीम बिजुरी नगर पालिका पहुंची। नगरपालिका में पदस्थ कर्मचारियों से पूछताछ करने के बाद संबंधित दस्तावेजों का निरीक्षण करने के साथ ही टीम ने बिजुरी थाने पहुंचकर संबंधित अपराध के संबंध में थाना प्रभारी से चर्चा की।

आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास

लोकायुक्त पुलिस ने 7करोड़ 29 लाख रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में 31 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी विभाग कर रहा है। पुलिस ने बिजुरी नगर पहुंचकर कई आरोपियों की तलाश भी की, लेकिन अभी तक कोई भी पुलिस की पहुंच में नहीं आ पाया है।

साक्षी मिले तो अन्य लोगों पर भी दर्ज होंगे अपराध

लोकायुक्त कार्यालय रीवा के निरीक्षक जिया उल हक ने बताया कि अगर साक्ष्य में अन्य व्यक्तियों के संलिप्त होना प्रमाणित पाया जाता है, तो उनके विरुद्ध भी अपराध दर्ज किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उनके बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इसमें अन्य लोगों के नाम सामने आते हैं, तो उनके विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here