गोरखपुर में सोमवार को दूसरे दिन भी किन्नरों ने हंगामा किया। सहजनवा थाना के सामने काफी अधिक किन्नरों ने गोरखपुर-लखनऊ नेशनल हाईवे पर अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब आधे घंटे तक सड़क जाम कर किन्नर हंगामा करते रहे। किन्नर अपने साथी तान्या को गोली मारे जाने को लेकर नाराज हैं। वह बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। घटना के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
उधर, लगातार दूसरे दिन किन्नरों के हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। काफी मशक्कत के बाद किसी तरह पुलिस ने उन्हें समझा- बुझाकर मामला शांत कराया। अधिकारियों ने किन्नरों को आश्वासन दिया कि पुलिस की अलग- अलग टीमें बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
किन्नरों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
इतना ही नहीं, किन्नर को गोली मारे जाने के विरोध यहां दूसरे गुट के किन्नरों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर भी प्रदर्शन किया। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किन्नरों ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा। उनका कहना है कि अगर जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह उग्र प्रदर्शन करेंगे।
नेग लेकर लौटते समय मारी थी गोली
दरअसल, रविवार को सहजनवा इलाके के रिठुआखोर रोड पर गाही गांव के पास बदमाशों ने एक किन्नर को गोली मार दी। घटना के वक्त किन्नर बधाई गाकर नेग लेकर लौट रही थी। जैसे ही वो गाड़ी में बैठने जा रही थी, उसी समय बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें एक गोली किन्नर तान्या (35) की पीठ में लग गई। जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। उसे तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। जहां, डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देख उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
रविवार रात भी किन्नरों ने किया सड़क जाम, हंगामा
उधर, घटना के बाद रविवार शाम को ही घायल किन्नर तान्या के साथी किन्नर सहजनवा थाना पहुंच गए। यहां किन्नरों ने जमकर हंगामा किया। पुलिस के सामने किन्नर अर्धनग्न होकर थाने के सामने गोरखपुर हाइवे पर सड़क जाम कर दिया। किन्नर बदमाशों की गिरफ्तार की मांग पर अड़ी हुई है। किन्नरों ने हाईवे पर करीब एक घंटे तक गत्ते जलाकर विरोध जताया।
वहीं, किन्नरों ने सड़क पर जा रहे राहगीरों पर पर पत्थर फेंकें जाने के साथ ही तोड़फोड़ और आगजनी की भी कोशिश की। जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आसपास के सभी दुकानदार जल्दी- जल्दी अपनी दुकानें बंद कर चले गए।
वहीं, किन्नरों का हंगामा देख पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। SSP डॉ. गौरव ग्रोवर और SP नार्थ मनोज कुमार अवस्थी भी फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने किन्नरों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन हंगामा कर रहे सभी किन्नर आरोपी प्रिया किन्नर उसके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए है।
लखनऊ रेफर हुई तान्या
वहीं, देर रात तान्या की हालत बिगड़ने पर उसे लखनऊ हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की वजह बंटवारे को लेकर आपस में हुए विवाद बताई जा रही है। घायल किन्नर तान्या के साथियों ने सहजनवां इलाके के एक मोहल्ले में रहने वाली एक किन्नर के ऊपर गोली मरवाने का आरोप लगाया है।