‘राममंदिर ट्रस्ट’ महासचिव चंपत राय ने दी ‘रामजन्मोत्सव’ की जानकारी कहा- भव्य रूप देने के लिए समिति गठित, पूरी तैयारी कर ली गई

0
136

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कारसेवकपुरम में कहा कि श्री रामलला का भव्य मंदिर बड़ी ही तीव्र गति से बन रहा है और यह आशा की जाती है कि 2024 में पढ़ने वाला प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव उनके भव्य नव्य मंदिर में मनाया जाएगा।

2023 के जन्मोत्सव को भव्य रूप देने के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की प्रेरणा से गठित श्रीरामजन्म महोत्सव समिति राम नवमी के अवसर पर राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता श्री राम कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करके इस महोत्सव को भव्य बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और उनके सहयोगी गोपाल

22 मार्च से 30 मार्च तक खेलकूद प्रतियोगिता, श्री राम कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि भगवान श्रीराम का जन्म परंपरा के अनुरूप ही मनाया जाएगा उसमें कोई फेरबदल नहीं किया गया है लेकिन भारतीय नव वर्ष और श्री राम नवमी के उपलक्ष में 22 मार्च से 30 मार्च तक खेलकूद प्रतियोगिता, श्री राम कथा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

21 किलोमीटर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता के साथ हाफ मैराथन का भी आयोजन

उन्होंने बताया कि 22 मार्च को 21 किलोमीटर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता के साथ हाफ मैराथन का भी आयोजन किया गया है जिसमें प्रतिभागियों को 5:30 सुबह लता मंगेशकर चौराहे पर एकत्रित होना है और यह दौड प्रातः 6 बजे से प्रारंभ होगी।

वही 22, 23 मार्च को खो-खो प्रतियोगिता तलवारबाजी 24, 25 मार्च को कबड्डी आत्या पात्या वह 26 मार्च को अपराहन 3 सरयू नदी में नौकायन प्रतियोगिता होगी। 26-27 मार्च को वालीवाल मलखंब के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है 28 मार्च को दंगल प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 7 बजे होगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, रामलीला, कवि सम्मेलन, मानस जयंती का आयोजन

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार 22 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 7:00 से योगाभ्यास 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक मानस पाठ शाम 4 बजे से 6 बजे तक श्री राम कथा रात्रि 7 से 10 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत, रामलीला, कवि सम्मेलन, मानस जयंती का आयोजन राम पैड़ी पर होगा।

प्रयास है कि 84 कोसी परिक्रमा परी क्षेत्र के लोगों की अधिक भागीदारी हो

उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम राम की पैड़ी और भजन संध्या स्थल पर संपन्न कराए जाएंगे उन्होंने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में महिला और पुरुष समान रूप से भाग लेंगे और समिति का यह प्रयास है कि 84 कोसी परिक्रमा परी क्षेत्र के लोगों की अधिक भागीदारी हो जिससे लोगों में खेल के प्रति जागरूकता और बढ़ाई जा सके।

इस अवसर पर विहिप के प्रांतीय मीडिया प्रभारी शरद शर्मा और तिवारी मंदिर के महंत और आयोजन समिति के अध्यक्ष गिरीशपति तिवारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here