इंदौर में सड़क पर धधक उठी कचरा गाड़ी – डीजल टैंक के निचले हिस्से में लगी आग

इंदौर के फूटी कोठी चौराहे पर गुरुवार दोपहर कचरा गाड़ी में भीषण आग लग गई। आग के चलते एक तरफ का ट्रैफिक बंद कर दिया गया। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। मामला हवा बंगला के जोन नंबर 14 की कचरा गाड़ी का है। ड्राइवर आकाश अग्रवाल ने बताया वह गाड़ी में डीजल डलवा कर लौट रहा था। इस दौरान डीजल टैंक के निचले हिस्से में आग लग गई। पीछे आ रहे एक अन्य वाहन चालक ने उसे आग के बारे में जानकारी दी। इसके बाद वह गाड़ी साइड में खड़ी कर कूद गया। कुछ देर बाद पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ गई।

पानी डाला पर नहीं बुझा सके आग

पहले आसपास के लोगों ने भी गाड़ी पर पानी डाला लेकिन आग नहीं बुझी। बाद में फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू किया। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। ट्रैफिक बाद में पुन: चालू करवा दिया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles