भगवान श्री परशुरामजी का अभिषेक व महाआरती कर मनाया जन्मोत्सव 23 अप्रैल रविवार दोपहर 3 बजे बाइक रैली तथा शाम 5 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी

0
95

सोनकच्छ:- (तरुण शर्मा) पालनहार परमपिता परमेश्वर भगवान श्री विष्णु जी के छटे अवतार, शास्त्र व शस्त्र के ज्ञाता, ब्राह्मणों के आराध्य चिरंजीव भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव अक्षय तृतीया ब्राह्मण समाज द्वारा पूरे भक्तिभाव से मनाया गया। इसी तारतम्य में आज 23 अप्रैल रविवार को श्री गीता भवन से दोपहर 3 बजे समाज के युवाओं द्वारा बाइक रैली तथा शाम को 5 बजे से नगर व तहसील के समाजजनों द्वारा धूमधाम से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।


इस पावन अवसर पर 22 अप्रैल शनिवार को सुबह 8 बजे से कालीसिन्ध मार्ग स्थित प्राचीन चेतन्य श्री भरतदास मन्दिर में विराजित भगवान श्री परशुरामजी की प्रतिमा का पं शैलेन्द्र शर्मा द्वारा श्री परशुराम स्तोत्र के उच्चारण के साथ राजवीर शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, परशुराम युवा मंच अध्यक्ष तरूण शर्मा द्वारा पन्चामृत, चंदन, हल्दी तथा सुगन्धित द्रव्य से अभिषेक किया गया। श्रृंगार के बाद हलवा, फल, मिष्टान व पन्चामृत का नैवेद्य लगाकर महाआरती की गई,पुष्पांजलि पं देवेन्द्र शर्मा अघेरा द्वारा कराई गई तथा भगवान श्री परशुराम जी से क्षेत्र के सम्पूर्ण समाज के सुख,शान्ति,समृद्धि,आरोग्यता की प्रार्थना की गई। इस अवसर पर उपस्थित समाज अध्यक्ष राजेश रमाशंकर शर्मा , पूर्व अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, अनिल तिवारी, अशोक दुबे, अशोक कुमार वैद्य, पिंकेश उपाध्याय, प्रवीण त्रिवेदी, बाबूलाल शर्मा, महेश शर्मा, तनय शर्मा, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा आदि ने भगवान परशुराम के जयकारें लगाते हुए भगवान का पूजन कर आशीर्वाद लिया।

@भविष्य दर्पण(समाचार पत्र)
 तरुण शर्मा
☎️ 98272-41843

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here