आगर मालवा। भाजपा, कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने और मोदी के विचार व बातों को लोगो तक पहुंचाने की तैयारी में हैं। मन की बात कार्यक्रम का 100 वा एपिसोड आज रविवार को प्रसारित किया जाएगा। शनिवार को इसी कार्यक्रम की तैयारी व जानकारी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामन राठौर और जिला महामंत्री कैलाश कुंभकार, ओम मालवीय, मोर्चा जिला महामंत्री सुरेश बैरागी, भाजपा मीडिया प्रभारी महेश शर्मा तनोडिया,सह मीडिया प्रभारी दिलीप कारपेंटर ने सर्किट हाउस सांरगपुर रोड पर संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात भारत की राजनीति के इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ है, ये कार्यक्रम देश के इतिहास में पहला ऐसा कार्यक्रम है जो गैर राजनैतिक है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भाजपा सभी बूथों और चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़कर नए इनोवेटिव आइडिया का काम करने वाले लोगों को जोड़ा जाएगा। कार्यक्रमों में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के प्रबुद्धजनों, खिलाड़ियो, स्वच्छता कर्मियों, कलाकारों, अग्रणी किसानों तथा आम नागरिको के साथ कार्यक्रम को सुनेंगे।