भारत सरकार की महिला सम्मान बचत पत्र योजना का सुसनेर में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए रेस्ट हाऊस से जागरूकता रैली निकाली गई रैली को विधायक श्री राणा विक्रम सिंह जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। हाथो में तख्तियां लेकर निकली रैली ने महिलाओं को खाता खुलवाने एवम निवेश के लिए जागरूक किया। इस योजना के तहत 7.5 प्रतिशत ब्याज दर (त्रैमासिक चक्रवृद्धि गणना) निर्धारित की गई है सभी डाकघर में इस योजना के तहत न्यूनतम एक हजार से खाता खुलवाया जा सकता है उक्त योजना योजना में अधिकतम दो लाख निवेश किए जा सकते हैं दो लाख निवेश पर दो साल बाद परिपक्वता पर 32044 ब्याज के रूप में मिलेंगे
रैली में परियोजना अधिकारी , पोस्ट ऑफिस कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित लाडली लक्ष्मी बालिकाएं मौजूद रही।