आगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की 712 पेटी अंग्रेजी शराब 6309 लीटर मय ट्रक कुल कीमती 1 करोड़ 17लाख 21 हजार 600 रूपये का मश्रुका 48 घंटे में दूसरी बार पंजाब से अवेध तस्करी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य को किया गिरफ्तार

आगर मालवा पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई व बताया की सोमवार को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई थी एक ट्रक क्रमांक आरजे 32 जीबी 2117 जो कि सुसनेर तरफ से आगर होते हुए उज्जैन तरफ जा रहा था जिसकी बाड़ी सफेद रंग की व ट्राली लाल रंग की हे जिससे अवैध शराब परिवहन की जा रही हैं जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस की गठित टीम को कोतवाली थाने के सामने आगर इंदौर रोड पर चेकिंग हेतु लगाया गया जिसके द्वारा संदिग्ध ट्रक को रोका तो उसमें केबिन में दो व्यक्ति होना पाए गए उक्त संगधिग्द ट्रक के चालक से पूछताछ करते उसने अपना नाम लक्ष्मण यादव पिता आमी लाल यादव उम्र 24 साल निवासी शिवाडी की ढाणी तहसील रूपनगर जिला गुरुग्राम हरियाणा होना बताया ,क्लीनर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राजेश उर्फ राजू पिता नंदलाल कोली उम्र 45 साल निवासी ग्राम भटेडा तहसील व जिला झज्जर हरियाणा होना बताया पूछताछ पर ड्रायवर द्वारा स्पेयर पार्ट्स होना बताया मुखबिर सूचना होने से ट्रक को तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब पाई गई ड्राइवर द्वारा शराब के द्वारा कोई वेध कागजाद मौके पर नही दिखाई दिये जिस पर कोतवाली पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक में भरी अवैध शराब कुल 712 कार्टून लगभग 6309लीटर कीमत 9216600 रुपए ट्रक कीमत 2500000 व रेडमी कंपनी का एंड्रॉयड मोबाईल साथ ही 2 किपेड मोबाईल 5000 रुपए जप्त किया गया जिस पर कोतवाली थाना आगर द्वारा प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कोरी द्वारा पूरी टीम को पुरुष्कृत करने की घोसणा की गई

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles