बालाघाट में चल रहे समर कैंप का समापन गुरुवार शाम को श्याम मॉल में किया गया। इसमें प्रशिणार्थियों ने डांस और फिटनेस का जलवा बिखेरा। कोरियोग्राफर प्रवीण नागेश्वर एवं डांस शिक्षक पूजा अग्रवाल ने प्रशिक्षित 8 वर्ष से लेकर 50 साल तक बच्चे, युवती, पुरुष एवं महिलाओं ने डांस-फिटनेस की सोलो और ग्रुप में प्रस्तुति दी। समापन कार्यक्रम में एसडीएम गोपाल सोनी, नपाध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा, पूज्य सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी उपस्थित थे।
तपेश असाटी ने बताया कि बालाघाट टैलेंट संस्था ने बच्चों को डांस और फिटनेस से स्वस्थ रखने के लिए 1 से 15 जून तक समर कैंप लगाया था। 1 जुलाई को स्वास्थ्य और पर्यावरण की थीम को लेकर हनुमान चौक से रैली निकालेंगे। नगरपालिका अध्यक्ष भारती सुरजीतसिंह ठाकुर, एसडीएम गोपाल सोनी और सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा ने कहा कि जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए जो भी सहयोग लगेगा, वह देंगे। पूज्य सर्व ब्राह्मण समाज अध्यक्ष किरणभाई त्रिवेदी ने बच्चों के हुनर की प्रशंसा की। रिटायर्ड आयकर अधिकारी सुभाष गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार वितरण किया।