केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) के अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। महादेव चौधरी राजस्थानी होटल नीमच-चित्तौड़गढ़ स्टेट हाईवे के पास शुक्रवार को एक ट्रक को रोका, जिसकी तलाशी में 38 सफेद प्लास्टिक के बैग बरामद किए है। इनमें 457.900 किलोग्राम डोडाचूरा और 1.500 किलोग्राम अफीम के 2 प्लास्टिक पॉलीथीन पैकेट जब्त किए है।

विशेष खुफिया सूचना मिलने के बाद सीबीएन नीमच के अधिकारियों की टीम गठित की गई। टीम को गुरुवार मौके के लिए रवाना किया गया।

संदिग्ध पर कड़ी निगरानी रखने के दौरान अधिकारियों ने वाहन की सफल पहचान की। ट्रक को महादेव चौधरी राजस्थानी होटल के पास रोक लिया। ट्रक में कवर कार्गो के रुप में तुलसी फल जेली क्यूब्स के कंटेनर और बक्से लदे हुए थे।

लगातार पूछताछ करने पर वाहन में सवार व्यक्ति ने खुलासा किया कि ट्रक में पोस्ता भूसा और अफीम छुपाकर रखा है, जिसके बाद ट्रक को सीबीएन कार्यालय लाया गया, जहां वाहन की तलाशी ली गई और कवर कार्गो के पीछे कुल 457.90 किलोग्राम पोस्ता भूसे के 38 सफेद प्लास्टिक बैग और 1.50 किलोग्राम वजन वाले अफीम के 2 प्लास्टिक पॉलीथीन पैकेट बरामद किए गए।

कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत ट्रक को पोस्ता पुआल, अफीम और कवर कार्गो के साथ जब्त कर लिया गया है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। मामले में आगे की जांच जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here