भोपाल में लगेगी कैलाश जोशी,सारंग की प्रतिमाएं, सीएम शिवराज ने नगरीय निकायों में स्पेशल फंड के 431 करोड़ रुपए किए मंजूर

मप्र के महानगरों से लेकर कस्बाई इलाकों में डेवलपमेंट के कामों के लिए सीएम ने स्पेशल फंड स्वीकृत किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 356 नगरीय निकायों में इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े कामों के लिए विशेष निधि मद से 431 करोड़ 6 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इस राशि से निकायों की मूलभूत सुविधाओं ( सीमेंट कांक्रीट सड़क, डामरीकृत सड़क डिवाइडर निर्माण, पार्कों का निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, शमशान घाट निर्माण जैसे विकास कार्य किये जायेंगे।

पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी सहित तमाम महापुरुषों की प्रतिमाएं लगेंगी

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि सीएम द्वारा मंजूर की गई विशेष निधि में खास बात यह है कि इस राशि से स्मारकों के निर्माण के साथ शहीदों और महापुरूषों की प्रतिमाऐं भी स्थापित की जायेंगी। इससे भोपाल में टंट्या मामा, शहीद चन्द्रशेखर आजाद, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू, अमर बलिदानी हेमू कलाणी, कैलाश सारंग, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। इसके साथ ही भारत माता मंदिर स्मारक भी बनाया जायेगा। सागर में अमर बलिदानी महाराणा प्रताप और नगर पालिका सौंसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति स्थापित की जायेगी। नगर परिषद माखन नगर में राष्ट्रकवि माखनलाल चतुर्वेदी की मूर्ति स्थापित होगी। इस संबंध में सभी निकायों को निर्देश दिये गए हैं कि स्वीकृत कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर सक्षम तकनीकी स्वीकृति के बाद टेंडर बुलाने की कार्यवाही जल्दी शुरु करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here