बहला-फुसलाकर व धोखाधड़ी से करवाई बुजुर्ग से रजिस्ट्री


उज्जैन जिले के अंतर्गत घटिया तहसील के गांव नवेली में बुजुर्ग महिला व पुरुष को बहला-फुसलाकर शादी में ले जाने के नाम पर रजिस्टर ऑफिस ले जाकर दबाव पूर्वक 6 बीघा जमीन की रजिस्ट्री करवाई जब बुजुर्ग महिला व पुरुष को पता लगा तो उन्होंने कलेक्टर महोदय व आल अधिकारियों को इसकी लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग करते हैं आवेदन पत्र दीया जिसमें उन्होंने बताया कि मुझ प्राथी गुलाबबाई पति सुकराम जाति बागरी निवासी ही घटिया जिला उज्जैन की यह आवेदन कर शिकायत करता हूँ कि मुझ प्राथी के नाम से निजी कृषि भूमि जिसका सर्वे नम्बर 312 335/1 रकमा क्रमशः 107/00 हैक्टर कुल 02 कुल रकबा 1.14 हेक्टर स्थित ग्राम नवेली पहन 10 तहसील जिला उज्जैन में है । यह कि मुझ प्राथी के रिश्तेदार गोरधन पिता लक्ष्मण तथा उसकी पत्नी सोमा बाई पति गोवर्धन निवासी जगोटी मुझे प्राथी को लेने मेरे घर आये चलो अपने घर पर शादी है मेने जाने से मना कर दीया परन्तु जबरन ले गए  तथा वह पर 4-5 दिन रखा तथा मुझे प्रार्थीया की भूमि की पावती गुम हो थी इसलिए मैने गोवर्धन से बोला की मेरी जमीन की पावती गुम गई है तो मुझे लेकर या घटिया तहसील लेकर आ गये उस समय मुझ प्राथी की तबियत खराब थी तथा मुझे कम दिखाई देता है उसके बाद गोवर्धन में मेरे साथ धोखाधड़ी से मेरे हस्ताक्षर लेकर मेरी निजी भूमि उसके नाम पर करवा ली इस प्रकार अनआवेदक ने मेरे साथ धोखाधड़ी करके जमीन की रजिस्ट्री करवा ली और ना ही किसी भी प्रकार का जमीन संबंधित पैसा प्राप्त हुआ है मेरी देख रेखा एवं साखभाल मेरी बहन का लडका आत्माराम तथा राजपाल पिता आत्माराम को मेरी देख रेख करते है। मेरे साथ हुई धोखा घड़ी पर उचित कार्यवाही की मांग करते हुवे आल अधिकारों से निवेदन किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles