सीहोर में बिपरजॉय तूफान का असर – सुबह से चल रही हवाएं, छाने लगे बादल

गुजरात और राजस्थान से निकल चुके बिपरजॉय तूफान का असर सीहोर जिले के मौसम पर भी देखने को मिल रहा है। रविवार के दिन सुबह से ही आसमान पर बादल छाए हुए हैं। जिससे धूप छांव का खेल चल रहा है। दूसरी ओर, सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं।

जानकारी के अनुसार चक्रवाती तूफान के सीहोर जिले में असर को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कह दिया है कि यहां अगले 120 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान सटीक साबित होता हुआ नजर आ रहा है। रविवार के दिन सुबह से ही रुक-रुक कर तेज हवाएं चल रही हैं।

वहीं दूसरी ओर आसमान पर भी बादल छाए हुए हैं। जून माह के दौरान अब तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास लगातार बना हुआ है। जिससे लोगों को अब तेज हवाएं चलने के कारण राहत मिल गई है।

मौसम को लेकर शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर ने बताया कि चक्रवाती तूफान के कारण सीहोर जिले का मौसम भी बदल सकता है। यहां आगामी दिनों में बारिश होने का अनुमान है और हवाएं भी तेज चल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here