इंदौर के एक युवक और लापता युवती की तलाश में हैदराबाद की पुलिस इंदौर में डेरा डाले हुए है। लेकिन दोनों लगातार लोकेशन बदल रहे हैं। कभी इंदौर, भोपाल तो अब उज्जैन। लेकिन हैदराबाद पुलिस इंदौर नहीं छोड़ रही। दरअसल हैदराबाद की शादीशुदा महिला अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ 2 जुलाई से हैदराबाद से लापता है।
महिला के पति ने पत्नी के अपहरण की रिपोर्ट लिखाई है। हैदराबाद पुलिस उसी की तलाश में इंदौर आई है। युवक इंदौर का ही रहने वाला है और महिला भी शादी से पहले इंदौर में ही रहती थी। मंगलवार को हैदराबाद पुलिस का दल इंदौर पहुंचा। यहां की पुलिस से संपर्क किया। अन्नपूर्णा इलाके में युवक के घर भी पुलिस पहुंची। लेकिन युवक नहीं मिला।
हैदराबाद के कॉस्मेटिक्स व्यापारी संजय जैन ने पत्नी सलोनी के अपहरण की वहीं शिकायत की। चार साल पहले संजय ने सलोनी जैन निवासी गोडबोले कॉलोनी अन्नपूर्णा से शादी की थी। दोनों को दो साल का एक बेटा और छह माह की एक बेटी है। करीब एक साल पहले सलोनी की इंदौर के रेाहित जर्मा से फेसबुक पर दोस्ती हुई। फिर मैसेज किए।
इस बीच सलोनी इंदौर आई तो रोहित से भी मिली। 10 दिन पहले 2 जुलाई को रोहित हैदराबाद पहुंचा और सोनिया का अपहरण कर अपने साथ ले गया। पुलिस को स्थानीय सीसीटीवी और फिर इंदौर के सीसीटीवी से दोनों के इंदौर में होने की जानकारी मिली।
हैदराबाद पुलिस ने सलोनी के माता-पिता को सूचना दी और मंगलवार को पुलिस भी सलोनी और रोहित की तलाश में इंदौर आ गई। हैदराबाद पुलिस अन्नपूर्णा पुलिस की मदद से कार्रवाई कर रही है। फिलहाल सलोनी के दोनों बच्चे पति के पास हैदराबाद में ही हैं।
चार दिन पहले माता-पिता से की मारपीट
सलोनी के माता-पिता को दामाद ने बताया कि सलोनी की रोहित जर्मा नाम का लड़के से लगातार बातचीत हो रही है। वह इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके का रहने वाला है। जिसके बाद करीब चार दिन पहले जब सलोनी के पिता मोहन पता निकालकर अन्नपूर्णा में रोहित के घर पहुंचे।
उन्होंने रोहित के बारे में पूछताछ की तो उनके साथ वहां मौजूद लोगों ने मारपीट की। वहां से निकलकर मोहन ने अन्नपूर्णा थाने में केस दर्ज करा दिया। इसके बाद उन्होंने एसीपी बीपीएस परिहार और द्वारकापुरी थाने पर आवेदन देकर जान को खतरा होने की शिकायत भी की।