कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या का भोपाल में विरोध

कर्नाटक में जैन मुनि आचार्य 108 श्री कामकुमारा नंदी महाराज की हत्या के विरोध में बुधवार को भोपाल में बड़ा प्रदर्शन हुआ। जैन समाज के लोगों ने रैली निकाली। साथ ही एडीएम को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की गई।

सकल जैन समाज के लोगों ने नाराजगी भरे संदेशों की तख्तियों के साथ चौक बाजार से कलेक्टोरेट के बीच रैली निकाली। इससे पहले सुबह 9 बजे मुनिश्री के प्रवचन के बाद जैन धर्मशाला चौक में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें मुनिश्री के साथ पंचायत अध्यक्ष मनोज बांगा, मंगलवारा जैन समाज अध्यक्ष आदित्य जैन मनयां, संजय मुगावली, अमित टडैया, पंकज सुपारी, अरविंद जैन, महिला अध्यक्ष सुषमा गंगवाल, शैलू दीदी, नेमीनगर जैन, समाज साकेत नगर अध्यक्ष नरेंद्र टोग्या आदि मौजूद थे। इसके बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर एडीएम भूपेंद्र गोयल को ज्ञापन सौंपा गया। अशोका गार्डन जैन समाज के अध्यक्ष सचेंद्र जैन ने भी ज्ञापन दिया।

भोपाल में बड़ी बैठक में बनाएंगे रणनीति

मंगलवारा जैन समाज के अध्यक्ष आदित्य जैन मनया ने बताया कि आगे की रणनीति के लिए भोपाल के जैन समाजजनों की एक बड़ी बैठक जल्द बुलाई जा रही है। इसमें आगामी आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। समाजजनों ने विचरण विहार करने वाले संतों को पुलिस सहायता और संरक्षण देने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here