आगर-मालवा देश एवं प्रदेश के किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों का जीवन बेहतर हो रहा है, खासकर गरीब वर्ग के किसान अपनी छोटी- मोटी लागतों को पूरा करने के लिए साहूकारों के भरोसे नहीं है, बल्कि वे आत्मनिर्भर हो रहे हैं, योजनाओं ने कृषकों को साहूकारों की मोटी ब्याज दरों से मुक्ति दिलाने के साथ ही उनका खोया हुआ सम्मान दिलाया है, यह कहना ग्राम निपानिया बैजनाथ निवासी कृषक भेरू सिंह चौहान का है, जिन्हें गत दिवस प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत 14 वी किस्त का भुगतान प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है।
कृषक भेरूसिंह बहुत खुश है, क्योंकि अब उन्हें अपनी खेती संबंधी लागतों को पूरा करने में केंद्र एवं प्रदेश सरकार कि किसान हितेषी सम्मान निधि योजना मददगार हो रही है। वे कहते है कि किसान मजबूर नहीं बल्कि मजबूत बन रहे हैं, मौसम की मार हो चाहे और कोई परेशानी, शासन कंधे से कंधा मिलाकर उनका साथ दे रही है। कृषक श्री भैरू सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को किसान समान निधि योजना संचालित करने पर धन्यवाद दिया है।