पीएम व सीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों को दे रही संबल

0
33

आगर- मालवा  ग्राम निपानिया बैजनाथ के कृषक मनोहर सिंह को विगत दिनों प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कि 14वी किस्त का भुगतान उनके खाते में किया गया तो वे बेहद प्रसन्न होकर कहने लगे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानों को प्रतिवर्ष मिलने वाली राशि से किसानों को आर्थिक संबल मिल रहा है। कृषक अपनी कृषि लागतों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम है।

      कृषक मनोहर सिंह बताते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रति वर्ष 6 हजार एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रतिवर्ष 4 हजार रूपये की राशि मिल रही है, जिससे खेती में पूरा सहयोग मिल रहा है। वे कहते हैं कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि बढ़ाकर 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष करने की घोषणा की गई है, जिससे मुझ जैसे गरीब किसानों को उक्त दोनों योजनाओं में प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की राशि मिलने से खेती कार्य में आसानी होगी तथा खेती में पूरी तरह मन लगेगा। किसान मनोहर ने किसान सम्मान निधि योजना संचालित करने के लिए प्रधानमंत्रीजी एवं मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here