आगर मालवा- शुक्रवार को आगर जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसके अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक समारोह में विभिन्न विद्यालयों ने सुंदर प्रस्तुतियां दी शहर के विवेकानंद नगर स्थित दी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं की समृद्ध भारत शिक्षित भारत थीम पर दी गई प्रस्तुति को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ उक्त प्रस्तुति के अंतर्गत भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के महत्व को प्रदर्शित किया गया वहीं जीवन में खेल एवं शिक्षा के महत्व को समझाया । लघु नाटक में नन्हे नन्हे बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने उपस्थित जल सैलाब की खूब तालियां बटोरी वहीं उपस्थित मंच का मन भी मोह लिया । आयोजन के अतिथि विधायक मधु गहलोत पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर ने प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए प्राचार्य ज्योति शर्मा एवं विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार भेंट किया । अर्जुन यादव ने बताया कि की इसके पूर्व भी आइंस्टीन इंटरनेशनल स्कूल ने शासन की योजनाओं को लेकर लघु नाटक प्रस्तुत किया था जिसे विशेष पुरस्कार से नवाजा गया था आइंस्टीन विद्यालय ने दूसरी बार सांस्कृतिक समारोह में सहभागिता की है और इस वर्ष पुनः फिर सफलता मिली है यह गौरव की बात है विद्यालय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी एवं सफलता का श्रेय समस्त स्टाफ को दिया इस मौके पर रीना तंबोली संजय भंसाली, गोपाल पवार, वंदना गुप्ता तरुणा शर्मा, गोरी शर्मा, प्रियंका ठाकुर,वंदना जैन, सोनिया गवली, शीतल हाडा आयशा खान,शिवानी जायसवाल, गंगा गवली, सबिथा जाट,आरुष आदि उपस्थित रहै जानकारी पवन शर्मा ने दी।