सतवास न्यूज़ घनश्याम भदोरिया
नगर परिषद सतवास का घेराव कर तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन।।
नगर सतवास में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद दल के साथ कांग्रेसियों नगर वासियों की उपस्थिति में तहसीलदार सतवास हरिओम ठाकुर को जिलाधीश महोदय के नाम का ज्ञापन दिया ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद में हो रही समस्याओं का उल्लेख किया और होने वाली समस्या से निजात दिलवाने का आग्रह किया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पारिवारिक भूमि पर नामांतरण का ना होना हितग्राहियों को आवास की किस्त न मिलाना टेक रसीद धारा को आवास योजना की पात्रता मैं ला ना नगर में नल समय पर ना आना साफ सफाई की विकट समस्या होना अनुसूचित जाति एवं अनुच्छेद जनजाति वार्डों में रोड व नालियों का निर्माण नहीं होना आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
तहसीलदार सतवास हरिओम ठाकुर से बात करने पर उन्होंने बताया कि नगर परिषद के कुछ पार्षद गण के द्वारा आज नगर परिषद के सामने एक धरना प्रदर्शन किया गया और शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांग रखी है एक ज्ञापन जिला आदेश महोदय के नाम से दिया गया जो अव्यवस्थाओं के संबंध में है। जिसे जिला देश महोदय को भेज दिया जाएगा जिससे उचित नियम अनुसार कार्रवाई की जा सके।
नगर परिषद के सामने धरना प्रदर्शन के बारे में नगर परिषद सतवास के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जितेंद्र सिंह राणा से बात करने पर उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्षद द्वारा जिलाधीश महोदय के नाम पर एक ज्ञापन दिया गया है जिसे तहसीलदार महोदय टी .आई. सतवास और मेरे स्वयं के समक्ष में लिया गया है। जिसे जिलाधीश महोदय के पास कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाएगा। सीएमओ सतवास से जब पूछा गया कि लोगों का कहना है कि परिषद में कर्मचारी किसी भी कार्य के लिए आम जन से पैसे मांगते हैं इस पर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की किसी भी घटना की मुझे कोई जानकारी नहीं है और हमारे यहां इस प्रकार के किसी आम जनता पैसा नहीं लिया जाता है। इस प्रकार लगाए गए आरोप झूटे हैं
नोट — —
खबर लगने तक धरना प्रदर्शन नगर परिषद के सामने
ही
चल रहा था