भविष्य दर्पण आगर मालवा। एक और जहां शातिर जमीन दलाल अल्ताफ खान के द्वारा लगातार क्षेत्र के किसानों से की जा रही धोखाधड़ी के नित-नए मामले सामने आ रहे हैं वही स्थानीय पुलिस द्वारा कई बड़े मामलों में भी अल्ताफ पर कार्यवाही न करने से क्षेत्र के पत्रकार खासे आक्रोशित हैं| इस बात की झलक
सोमवार को थाना कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के बाद दिखाई दी| पत्रकारों ने जोर-शोर से सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा के सामने शातिर दलाल अल्ताफ खान द्वारा की जा रही धोखाधड़ी के कई मामले उठाएं और पुलिस द्वारा इन मामलों में अब तक कोई बड़ी कार्यवाही न करने को लेकर सीएसपी से बात की| ज्ञात हो कि थाना कोतवाली में आगर पुलिस द्वारा चोरी की 18 मोटरसाइकिल जब्त किए जाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। सीएसपी मोतीलाल कुशवाहा से उक्त चोरी के संबंध में जानकारी लेने के बाद वहां मौजूद सभी पत्रकारों ने एक स्वर में सीएसपी कुशवाहा से कहा कि ग्राम हरनावदा में हुआ चर्चित भूमि घोटाले के आरोपियों पर अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जबकि यह मामला कांच की तरह साफ हैं। पत्रकारों ने सीएसपी को बताया कि हरनावदा की तत्कालीन पटवारी ने एसडीएम के आदेश को ताक में रखकर शासकीय रिकॉर्ड में हेरा फेरी करके शातिर जमीन दलाल अल्ताफ खान व उसकी पत्नी को करोड़ों का फायदा महज कुछ घंटे में पहुंचा दिया। इस मामले में पटवारी, क्रेता,विक्रेता सर्विस प्रोवाइडर सभी के खिलाफ अपराधिक प्रकरण शीघ्र दर्ज होना चाहिए, वही पत्रकारों ने ग्राम लाला में बिमार व बुजुर्ग किसान की जमीन को षड्यंत्र करके अल्ताफ खान
द्वारा बिकवा दिया गया, के संबंध में कार्यवाही की मांग की। इसके अलावा पत्रकारों ने कम जमीन का सौदा करके ज्यादा जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद भी किसानों को शातिर जमीन दलाल अल्ताफ द्वारा राशि नहीं दिए जाने जैसे मुद्दे पर सीएसपी का ध्यान आकर्षित किया। पत्रकारों ने सीएसपी को बताया कि कई किसानों के साथ इसने धोखाधड़ी कर रखी है l
पत्रकारों ने कहा कि ग्राम लाला के किसानों ने पुलिस अधीक्षक के यहां शपथ पत्र के साथ अल्ताफ खान की शिकायत कर रखी है उस मामले में भी पुलिस जांच पर जांच किये जा रही है पुलिस की जांच पूरी ही नहीं हो रही है। पुलिस की जांच पूरी हो तो फिर पीड़ित किसानों को न्याय मिले, पत्रकारों ने कहा कि अल्ताफ के संबंध में जितने भी पीड़ित लोगों ने शिकायत की है उनकी सुनवाई जल्द होनी चाहिए l


