भविष्य दर्पण आगर मालवा जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी की वारदातों में आगर कोतवाली पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए चोरी की गई 18 बाई को चोरों के कब्जे से जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, आज सोमवार को आगर कोतवाली थाने पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएसपी मोतीलाल कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लगातार अलग-अलग जगह पर हो रही बाइक चोरी पर कठोर कार्रवाई करते हुए

आगर कोतवाली पुलिस ने चोरों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई की गई और दो चोर करण पिता राजू बैरागी उम्र 19 वर्ष निवासी धोबी गली सरकार वाड़ा आगर और मनीष पिता प्रेमनारायण भिलाला उम्र 20 वर्ष निवासी सरकार वाड़ा आगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 मोटरसाइकिल जब तक की गई जिसकी मार्केट वैल्यू 1440000 हैं। इस सराहनीय कार्य में कोतवाली थाना प्रभारी शशि उपाध्याय, दरबार सिंह जादौन, सुनील पटेल, शिवसिंह चौहान, रविशंकर नोहेला, दीपक सोलंकी, सुनील नागर, हरीओम नागर, राजेश दांगी, गणपत सिंह भिलाला की अहम भूमिका रही।



